नयी दिल्ली 13 फरवरी (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को निजी खाते में तब्दील किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है और उन्हें डिजिटल लुटेरा करार देते हुए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से इस लूट को रोकने तथा श्री केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को कहा कि श्री केजरीवाल ने सरकारी पैसे से बने, बढ़े और पहचान बनाने वाले मुख्यमंत्री कार्यालय के एक्स खाते ‘सीएमओदिल्ली’ को खुद का निजी एक्स पोस्ट खाता बना लिया है और उसका नाम ‘केजरीवालएटवर्क’ कर दिया है।
भाजपा ने केजरीवाल को बताया डिजिटल लुटेरा, सक्सेना से की कानूनी कार्रवाई की मांग

Leave a Comment
Leave a Comment