नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (लाइव 7) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से की गयी घोषणा को धार्मिक सहानुभूति और वोट बटोरनों की दोहरी चाल करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) भी अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरह लोगों की धार्मिक भावना से खेल रही है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सोमवार को यहां कहा कि पंजीकृत मस्जिदों के 150 इमामों और 58 मुअज्जिनों तथा गैर पंजीकृत मस्जिदों के 2000 से अधिक इमामों और मुअज्जिनों को पिछले 17 महीनों से वेतन देने में विफल रही सत्ताधारी पार्टी के मुखिया ने मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के ‘‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’’ की घोषणा करके लोगों की सहानुभूति पाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल बेरोजगारी और महंगाई पर चुप हैं और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पुजारी का पंजीकरण करने की बात कर रहे हैं। यह भाजपा के रास्ते पर चल कर लोगों की भावनाओं से खेलना है।
भाजपा की तरह लोगों की धार्मिक भावना से खेल रहे हैं केजरीवाल: कांग्रेस
Leave a Comment
Leave a Comment