ब्रिटेन, जापान ने विदेश, व्यापार के लिए बैठक शुरु करने पर सहमति जताई

Live 7 Desk

लंदन 19 नवंबर (लाइव 7) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने व्यापार एवं अर्थव्यवस्था में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए 2 प्लस 2 आर्थिक बैठक शुरू करने पर सहमति जताई है।
ब्रिटेन सरकार ने यह जानकारी दी है।
ब्रिटेन सरकार ने ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान श्री इशिबा और श्री स्टारमर के बीच सोमवार को हुई बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘वे आज जापान-ब्रिटेन विदेश और व्यापार मंत्रियों की एक नई बैठक शुरू करने पर सहमत हुए जिसे आर्थिक 2 प्लस 2 के रूप में जाना जाता है। इससे ब्रिटेन और जापान के बीच अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, अर्थव्यवस्था और भू-राजनीतिक मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा जो हमारे दोनों देशों में विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं।’
नए प्रारूप में पहली बैठक 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया ‘आगे बढ़ते हुए उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि वैश्विक अस्थिरता के समय में यूरो-अटलांटिक और इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा अविभाज्य है। प्रधानमंत्री ने इसके बाद ग्लोबल कॉम्बैट एयर प्रोग्  पर ब्रिटेन , इटली और जापान के बीच साझेदारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण होगा।’
 
लाइव 7/स्पूतनिक

Share This Article
Leave a comment