ब्रंट और हरमनप्रीत का विस्फोटक अंदाज, मुबंई ने बनाये 164 रन

Live 7 Desk

वडोदरा 15 फरवरी (लाइव 7) नैटली सिवर-ब्रंट (80 नाबाद) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (42) के बीच 73 रनों की साझीदारी की बदौलत मुबंई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एक मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 164 रन का स्कोर खड़ा कर लिया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई को हेली मैथ्यूज (0) के तौर पर पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था मगर मैथ्यूज के स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरी ब्रंट ने एक छोर पर खूंटा गाड़ दिया और अपने आक् क अंदाज से विपक्षी गेंदबाजों के हौसले पस्त करना शुरु किया। इस बीच दिल्ली को एक और सफलता यास्तिका भाटिया (11) के तौर पर मिली जिन्हे शिखा पांडेय ने अपना दूसरा शिकार बनाया।
उधर कप्तान हरमनप्रीत ने क्रीज पर आते ही विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरु कर दी। ब्रंट और हरमनप्रीत ने अगले छह ओवरों में 12 के स्ट्राइक रेट से 73 रन कूट दिये। हरमनप्रीत को ऐनाबेल सदरलैंड ने चलता किया हालांकि आउट होने से पहले वह 22 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के उड़ा चुकी थीं।
हरमन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मुबंई की रनो की रफ्तार पर न केवल ब्रेक लगाया बल्कि नियमित अंतराल में विकेट भी झटके। दूसरे छोर पर ब्रंट ने गेंद को सीमा रेखा के पार भेजना जारी रखा जिसकी बदौलत मुबंई एक शानदार स्कोर खड़ा करने में सफल हो सकी।
दिल्ली की ओर से सदरलैंड 34 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज बनी जबकि शिखा पांडे ने दो और ऐलिस कैप्सी व मिन्नू मनी ने एक एक विकेट झटका।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment