बोमन ईरानी ने फ्रेंच ओपन को लाइव देखकर बचपन के सपने को पूरा किया

Live 7 Desk

पेरिस, 09 जून (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममकार बोमन ईरानी ने पेरिस में हो रहे आइकॉनिक फ्रेंच ओपन को लाइव देखकर अपने बचपन के सपना को पूरा किया ।

बोमन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा,बचपन का सपना हुआ पूरा! पेरिस में #फ्रेंच ओपन का हिस्सा बनना किसी जादू से कम नहीं एनर्जी, शहर, पूरा एक्सपीरियंस… ऐसा लग रहा है जैसे बचपन का सपना हकीकत बन गया।

खेलों के शौकीन बोमन ईरानी, खासकर टेनिस को लेकर, पहले भी कई बार अपना प्यार ज़ाहिर कर चुके हैं। यह ट्रिप उनके परिवार की तरफ़ से एक सरप्राइज़ बर्थडे गिफ्ट था और यकीनन उनके लिए ये यादगार मोमेंट्स से भरा रहा, जहां उन्होंने रोलां गैर्रो की धमाकेदार एनर्जी और पेरिस की मोहब्बत को पूरी तरह एंजॉय किया।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment