बेंगलुरु बुल्स को 11 अंक से हराकर प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी हरियाणा स्टीलर्स

Live 7 Desk

पुणे, 11 दिसंबर (लाइव 7) हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टेबल टापर हरियाणा ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में बुधवार को खेले गए सीजन 105वें मैच में बेंगलुरु बुल्स को 37-26 के अंतर से हराया।
बीते सीजन की उपविजेता हरियाणा को 19 मैचों में 15वीं जीत मिली जबकि बुल्स को 18 मैचों में 15वीं हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा के लिए   (9), शिवम पटारे (8), मोहम्मदरेजा शादलू (6), राहुल सेतपाल औऱ जयदीप (4-4 अंक) ने चमक दिखाई जबकि बुल्स के लिए जतिन फोगाट (5) ने रेड में और नितिन रावल (4) ने डिफेंस में कुछ चमक दिखाई।

Share This Article
Leave a Comment