बीरू के बच्चों को भी अब मिलेगी सहूलियत से कंप्यूटर की शिक्षा

Ravikant Mishra
Highlights
  • #computer center #computer education

मुखिया ने किए डीजी स्पार्क कंप्यूटर एकेडमी का उद्घाटन

सिमडेगा: सिमडेगा के बीरू में सोमवार को पहला कंप्यूटर एकेडमी खोला गया। जहां बीरू और उसके आसपास के बच्चों को सहूलियत के साथ कंप्यूटर की शिक्षा मिलेगी। बीरू के तामड़ा रोड में बैंक ऑफ इंडिया के बगल में सोमवार को बीरू पंचायत के मुखिया गंगाधर लोहारा ने फीता काट कर डिजी स्पार्क नामक कंप्यूटर एकेडमी का उद्घाटन किया।

ज्ञात हो कि अभी तक बीरू और इसके आसपास कोई कंप्यूटर एकेडमी नहीं होने के कारण बीरू के बच्चों को 10 किलोमीटर दूर सिमडेगा आकर कंप्यूटर की शिक्षा लेनी पड़ती थी। बीरू बच्चों की इस परेशानी को देखते हुए सेवानिवृत शिक्षक श्याम सुंदर मिश्र के सहयोग से रितेश मिश्रा ने बीरू में कंप्यूटर एकेडमी की शुरुआत की। डिजी स्पार्क कम्यूटर एकेडमी के संचालक रितेश मिश्र ने बताया कि उनके इस कंप्यूटर एकेडमी में सभी बच्चों का नामांकन निःशुल्क कराया जाएगा। इसके बाद बेहद कम फीस पर बच्चे यहां सीसीए, डीसीए और एडीसीए के साथ स्पोकेन इंग्लिश का कोर्स कर सकेंगे। इसके साथ बीपीएल परिवार के बच्चों को निःशुल्क सारे कोर्स कराए जाएंगे। उद्घाटन के बाद बीरू मुखिया गंगाधर लोहारा ने कहा कि इस कंप्यूटर एकेडमी के खुलने से उनके पंचायत के बच्चों को काफी सहूलियत होगी।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment