बिरला पुलवामा शहीद हेमराज की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे

Live 7 Desk

कोटा 12 अप्रैल (लाइव 7) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी रीना की शादी में मायरा लेकर पहुंचे और अपना वचन पूरा किया।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान हेमराज की शहादत के छह साल बाद उनके आंगन में पहली बार शादी के जश्न का माहौल था और वीरांगना मधुबाला के भाई के रुप में श्री बिरला शुक्रवार को उनके घर मायरा लेकर पहुंचे जहां मायरे की सारी रश्में पूरी की गई।

सांगोद में आयोजित कार्यक्रम में श्री बिरला के साथ सांगोद विधायक एवं राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया।

Share This Article
Leave a Comment