इटावा, 22 दिसम्बर (लाइव 7) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को समाजवादी पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
इटावा जिला सहकारी बैंक की 74 में सालाना बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे या फिर अपने पद से इस्तीफा दे। बिना इसके समाजवादी पार्टी का विरोध जारी रहेगा।
शिवपाल यादव ने भाजपा को संविधान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा का लोकतंत्र और संविधान से कोई तालमेल नहीं है। हम लोकतंत्र और संविधान के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा की नीतियों का विरोध करते रहेंगे। हम जनता के साथ मिलकर उनकी सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए शिवपाल ने कहा कि कोई भी भारतीय उनके अपमान को सहन नहीं करेगा। देश की संसद में गृहमंत्री ने उनका अपमान किया है। चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो लेकिन हम समाजवादी पार्टी के नेता लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
भीमराव अंबेडकर की राजनीति करने वाली मायावती के मैदान में न उतरने को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा कि यह सवाल आप लोग उन्ही से पूछिए। सरकार द्वारा निजीकरण किए गए विभागों को लेकर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उसका निरंतर विरोध कर रही है और सड़कों पर भी उतरेगी।
शिवपाल ने लोगों से कहा कि वे समाजवादी पार्टी का समर्थन करें ताकि बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंका जा सके। बीजेपी सरकार में जनता काफी परेशान है। सपा इसे समाप्त करने के लिए काम करेगी।
जिला सहकारी बैंक में कुछ माह पूर्व हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर सख्त लहजे में कहा कि इस घोटाले में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अभी भी कुछ कर्मचारी बैंक में है जो गड़बड़ियां कर रहे हैं और वह लोग फ्री का वेतन लेना चाहते हैं काम नहीं करना चाहते।
शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकार दीर्घा में बैठे पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए बैंक घोटाले में शामिल होने का एक पत्रकार पर भी लगाया आरोप और कहा कि समय आने उसका भी नाम सामने आ जाएगा। जांच चल रही है किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक में घोटाला करने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई होगी कि मिसाल बनेगी।
इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बदायूं के सांसद आदित्य यादव ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जिस संस्था की वजह से सत्ता में आई है। अगर वह उनकी बात नहीं सुनती है तो शंका पैदा होती है।
संभल सांसद जियाउल हक के बारे में बोलते हुए कहा कि वह आज के नहीं पुरानी राजनीति के सांसद है और रहा बिजली चोरी के मुकदमे की बात तो अधिकारी उनके छत पर जाकर देखें उनकी छत पर 10 किलो वाट का सोलर कनेक्शन है। संभल के संसद पर केस दर्ज करने को लेकर कहा कि यह देश की राजनीति हो रही है कहीं ना कहीं फसाने की साजिश की जा रही है
सं
लाइव 7
बाबा साहब का अपमान करने वाले अमित शाह को बर्दाश्त नहीं करेंगे: शिवपाल
Leave a Comment
Leave a Comment