बाईडेन प्रशासन के तहत सीरिया में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति में कोई बदलाव नहीं – पेंटागन

Live 7 Desk

वाशिंगटन, 11 जनवरी (लाइव 7) सीरिया के सशस्त्र विपक्ष के सत्ता में आने के बाद मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन के प्रशासन की सीरिया में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति का विस्तार करने की कोई योजना नहीं है। पेंटागन की उप प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सबरीना सिंह ने संवाददाताओं से कहा “सीरिया में हमारी उपस्थिति देश के पूर्वी हिस्से में बनी हुई है। हम एसडीएफ [सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस] के साथ साझेदारी करते हैं… अमेरिकी उपस्थिति और बल की स्थिति के संदर्भ में कोई बदलाव नहीं है। आने वाला प्रशासन किसी भी निर्णय के लिए बोल सकता है जो वे करेंगे लेकिन इस प्रशासन के संदर्भ में, सीरिया या इराक में बल की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।’

Share This Article
Leave a Comment