बर्थवाल ने रॉटरडैम बंदरगाह के साथ सहयोग मजबूत करने पर की चर्चा

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (लाइव 7) केंद्रीय वाणिज्य विभाग के सचिव सुनील बर्थवाल ने नीदरलैंड की तीन दिन की यात्रा में बीच द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ रॉटरडैम बंदरगाह अधिकारियों के साथ भारतीय बंदरगाहों के निकट सहयोग पर विशेष चर्चा की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस बातीचत में रॉटरडैम बंदरगाह और दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण, कांडला जैसे भारतीय बंदरगाहों के बीच एक हरित और डिजिटल कॉरिडोर की स्थापना और भारत से यूरोप को हरित हाइड्रोजन और अमोनिया और मेथनॉल जैसे वाहकों के निर्यात के लिए बुनियादी बातचीत की गयी जिसमें रॉटरडैम बंदरगाह यूरोप के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा।

Share This Article
Leave a Comment