तेहरान, 29 जून (लाइव 7) अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा (आईएईए) के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि ईरान की हालिया गतिविधियाें से इजरायल और ईरान के बीच युद्ध वि टूट सकता है जिससे परमाणु समस्या की आशंका बढ़ जायेगी।
पूर्व अधिकारी ने कहा,“ जिन परमाणु स्थलों इजरायल की ओर से बमबारी की गयी थी, वहां पर ईरान की हालिया गतिविधियां दोनों देशों के बीच नाजुक युद्धवि को तोड़ सकती हैं और आगे के हमलों को भी आमंत्रित कर सकती है, जिससे संभावित रूप से परमाणु समस्या की संभावना बढ़ सकती है।”
‘बमबारी वाले स्थलों पर ईरान की गुप्त गतिविधियां परमाणु समस्या उत्पन्न कर सकती हैं’
Leave a Comment
Leave a Comment

