बड़ौदा ने सिक्किम को रिकार्ड 263 रनों से हराया

Live 7 Desk

इंदौर 05 दिसंबर (लाइव 7) भानु पनिया (नाबाद 134) की शतकीय, शिवालिक शर्मा (53), अभिमन्यु सिंह (55) और विष्णु सोलंकी (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में सिक्किम को रिकार्ड 263 रनों से करारी शिकस्त दी। यह टी-20 मुकाबलों में अब तक की सबसे बड़ी जीत हैं।
350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 19 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। नीलेश लामिछाने (शून्य),प्राणेश छेत्री (एक) और आशीष थापा (छह) रन बनाकर आउट हुये। पार्थ पलावत (12), रॉबिन लिम्बो (20), पी तमांग (सात) और ली योंग लेपचा (10) रन बनाकर आउट हुये। अंकुर मलिक (18) और रोशन कुमार (छह) रन बनाकर नाबाद रहे। सिक्किम की टीम निर्धाारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 86 रन ही बना सकी और रिकार्ड 263 रनों से मुकाबला हार गई।

Share This Article
Leave a Comment