हैदराबाद 05 जनवरी (लाइव 7) शाश्वत रावत (41), विष्णु सोलंकी (37) और कप्तान क्रुणाल पंड्या (नाबाद 35रन / दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बड़ौदा ने रविवार को खेले गये ग्रुप ई मुकाबले में दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।
दिल्ली के 180 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा के लिए शाश्वत रावत और निनाद रथ्वा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। आयुष बदोनी ने निनाद रथ्वा(34) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बदोनी ने शाश्वत रावत (41) को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। शिवालिक शर्मा (तीन) को भी बदोनी ने आउट किया। अतीत शेठ (22) और विष्णु सोलंकी (37) रन बनाकर आउट हुये। क्रुणाल पंड्या ने 67 गेंदों में (35)रन बनाकर नाबाद रहे। बड़ौदा ने 47.2 ओवरों में पांच विकेट पर 181 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया।
बड़ौदा ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया
Leave a Comment
Leave a Comment

