मुंबई, 08 फरवरी (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता मोहनीश बहल का कहना है कि बड़जात्या के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
‘इंडियन आइडल’ के मंच पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार आर. बड़जात्या आने वाले हैं। ‘मैंने प्यार किया’,‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्माता बड़जात्या अपने आगामी ओटीटी डेब्यू ‘बड़ा नाम करेंगे’ का प्रमोशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई अनसुने किस्से और पर्दे के पीछे की दिलचस्प कहानियां साझा कीं, जिनके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी थी।
‘इंडियन आइडल’ में राजश्री प्रोडक्शन के सिनेमा जगत में 75 वर्षों के योगदान का जश्न मनाया गया। इस खास मौके पर मशहूर अभिनेता मोहनीश बहल भी मौजूद थे। उन्होंने इस प्रतिष्ठित बैनर से अपने गहरे जुड़ाव के लिए आभार व्यक्त किया और ‘बड़ा नाम करेंगे’ के लीड कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।
बड़जात्या की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ है में काम कर चुके मोहनीश बहल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बड़जात्या के साथ काम करना उनके लिए भगवान के आशीर्वाद की तरह है। उन्होंने अपने सफल करियर का पूरा श्रेय राजश्री प्रोडक्शन को दिया और कहा कि जी ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में और किरदार दिए हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजश्री प्रोडक्शन हमेशा नई प्रतिभाओं को मौका देता रहा है और अब आयशा कादुस्कर और ऋतिक घनशानी को इस मंच पर देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।
बड़जात्या की वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ का निर्देशन ‘गुल्लक’ फेम निर्देशक पलाश वासवानी ने किया है। इस शो में कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।
लाइव 7