नयी दिल्ली, 05 मार्च (लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इस बजट में नवाचार, कौशल विकास तथा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप के जरिए रोजगार उपलब्ध कराने पर विशेषरूप से फोकस किया गया है ताकि युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित हो सके।
श्री मोदी ने 2025-26 के बजट पर एक राष्ट्रीय वेबीनार को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि बजट में निवेश, अर्थव्यवस्था और नवाचार को महत्व दिया जा रहा है और नवोचार के क्षेत्र में निवेश को विशेष बढावा देने पर जोर दिया गया है। यह अगले वित्त वर्ष के बजट पर इस साल का तीसरा वेबीनार है जिसमें सरकारों, उद्योग जगत-व्यापार के प्रतिनिधि तथा अन्य हितधारक शामिल थे। इन वेबीनार का उद्येश्य बजट के प्रावधानों को तत्परता से क्रियान्वित करना है।
बजट में रोजगार के विस्तार पर है फोकस : मोदी

Leave a Comment
Leave a Comment