बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के उपाय से चढ़ा बाजार

Live 7 Desk

मुंबई 01 फरवरी (लाइव 7) संसद में पेश आम बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किए गए प्रस्ताव से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में तेजी रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 398.48 अंक की छलांग लगाकर 77899.05 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 124.05 अंक की तेजी के साथ 23632.45 अंक हो गया। खबर लिखे जाने तक बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 43,279.03 अंक और स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 50,252.89 अंक पर कारोबार कर रहा था।
शुरूआती कारोबार में 136 अंक की तेजी के साथ 77,637.01 अंक पर खुला और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट में अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए विकासोन्मुखी नीतियों और प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की बदौलत दमदार लिवाली होने से 77,899.05 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
इसी तरह निफ्टी भी 20 अंक बढ़कर 23,528.60 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 23,632.45 अंक के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment