पुणे, 24 दिसंबर (लाइव 7) यू मुंबा ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 132वें औऱ अंतिम लीग मैच में बंगाल वारियर्स को 36-27 के अंतर से हराकर औपचारिक रूप से प्लेआफ का टिकट हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, बंगाल की टीम हार के साथ घर लौटी।
मुंबा ने 12वीं जीत के साथ 71 अंक लेकर तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया जबकि बंगाल को 22 मैचों में 14वीं हार के साथ विदाई लेनी पड़ी। अब एलिमिनेटर-2 में मुंबा का सामना 26 दिसंबर को पटना पाइरेट्स से भिड़ना है जबकि इसी दिन के पहले एलिमिनेटर में यूपी योद्धाज का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा। मैच की धीमी औऱ सावधान शुरुआत हुई। शुरुआती छह मिनट में स्कोर 4-4 था लेकिन नितेश ने अजीत का शिकार कर बंगाल को लीड दिला दी। इस बीच प्रणय ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर लीड तीन की कर दी। अब मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था लेकिन मंजीत ने इस स्थिति को टाल दिया।
बंगाल वारियर्स पर जीत के साथ यू मुंबा प्लेआफ में
Leave a Comment
Leave a Comment