बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

Live 7 Desk

दुबई 20 फरवरी (लाइव 7) बंगलादेश ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए के मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां बंगलादेश के कप्तान नाजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद शान्तो ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा अभ्यास किया है और टीम के खिलाड़ी यह टूर्नामेंट खेलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। शान्तो ने कहा कि उनकी एकादश में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। ऐसे में जो दोनों कप्तानों को चाहिए था वो मिल गया। रोहित ने कहा कि रोशनी में यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है। उन्होंने कहा कि पिछले एकदिवसीय मैच के एकादश की तुलना में आज वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह बाहर हैं, जबकि रवींद्र जाडेजा और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
बंगलादेश एकादश : तंजीद हसन, सौम्य सरकरा, नाजमुल हसन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज़, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजिम हसन और मुस्तफिजुर रहमान।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment