ढाका, 04 दिसंबर (लाइव 7) बंगलादेश में हिंदू समुदाय पर एक और लक्षित हमले में हुए हैं। सुनामगंज जिले के दोवाराबाजार इलाके में भीड़ ने मंगलवार को हिंदुओं की कई दुकानों और घरों को लूट लिया और तोड़फोड़ की। कथित तौर पर एक स्थानीय हिंदू युवक द्वारा फेसबुक पर की गई “आपत्तिजनक” पोस्ट के बाद यह हमला हुआ।
हमले शाम से आधी रात के बीच हुए। बिजनेस स्टैंडर्ड बांग्लादेश की रिपोर्ट के अनुसार, बंगलादेश की सेना ने 2:30 बजे तक स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
बंगलादेश के सुनामगंज में भीड़ ने कई हिंदुओं की दुकानों-घरों में की तोड़फोड़
Leave a Comment
Leave a Comment