बंगलादेश के राष्ट्रपति ने दिया खालिदा जिया की नजरबंदी से रिहाई का आदेश

Live 7 Desk

बंगलादेश, 06 अगस्त (लाइव 7) बंगलादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया को नजरबंदी से रिहा करने का आदेश दिया।
बंगभवन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएनपी अध्यक्ष को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है और एक जुलाई से पांच अगस्त के बीच गिरफ्तार किये गये कोटा प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।
सुश्री जिया देश में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा देने और देश छोड़ने के लिए मजबूर की गयीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं।
स्थानीय अखबार ‘द डेली स्टार’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रपति ने संसद को भंग करने का निर्णय सशस्त्र बलों, राजनीतिक दलों और छात्र नेताओं के प्रमुखों के साथ चर्चा के बाद लिया है, जिसे 90 दिन के भीतर नये चुनाव कराने के पहले के कदम के रूप में देखा जा रहा है।
 , 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment