फ्रेओ की बीमा खरीदने से पहले हेल्थ इंश्योरेंस को समझाने की पहल

Live 7 Desk

बेंगलुरु, 28 जून (लाइव 7) बीमा एजेंसी का कारोबार करने वाली कंपनी फ्रेओ ने बीमा जागरूकता दिवस के अवसर पर एम अनोखी पहल शुरू कर की है जिसमें पॉलिसी खरीदने से पहले स्वास्थ्य बीमा को समझाने की कोशिश की जा रही है।
फ्रेओ को हाल ही में कॉर्पोरेट एजेंसी लाइसेंस मिला है। कंपनी ने आज यहां कहा कि देश में बीमा कवरेज भले ही बढ़ रहा है लेकिन इसे समझने की रफ़्तार अभी भी धीमी है। हर 10 में से 8 पॉलिसीधारकों को यह तक नहीं पता होता कि उनकी बीमा पॉलिसी क्या कवर करती है, क्या नहीं करती और दावा कैसे किया जाता है। यही वजह है कि उसने बीमा को बेचने से पहले समझाने की पहल की है।

Share This Article
Leave a Comment