फ्रांस ने सेनेगल को दो सैन्य स्थल सौंपे

Live 7 Desk

डकार 07 मार्च (लाइव 7) फ्रांस ने सेनेगल की राजधानी डकार में दो सैन्य स्थलों का नियंत्रण शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर सेनेगल के अधिकारियों को सौंप दिया।
सेनेगल में फ्रांसीसी दूतावास के एक बयान के अनुसार इस वर्ष 28 फरवरी को संयुक्त आयोग के निर्णय और 18 अप्रैल 2012 को फ्रांस और सेनेगल के बीच हस्ताक्षरित सैन्य सहयोग संधि के अनुसार फ्रांसीसी पक्ष ने मारेचल और सेंट-एक्सुपेरी क्वार्टर की सुविधाओं और आवासों को सेनेगल को सौंप दिया।

Share This Article
Leave a Comment