फ्रांसीसी अधिकारियों ने ओलंपिक के दौरान 140 से अधिक साइबर हमले रिकॉर्ड किये

Live 7 Desk

पेरिस, 14 अगस्त (लाइव 7) फ्रांसीसी साइबर सुरक्षा एजेंसी (एएनएसएसआई) ने ओलंपिक खेलों के दौरान साइबर सुरक्षा उल्लंघन के 140 से अधिक मामले दर्ज किए।
स्थानीय अखबार ‘ली फिगारो’ ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 119 हमलों का सूचना प्रणाली पर कम प्रभाव पड़ा, जबकि 22 अन्य मामलों में हमलावरों ने सूचना प्रणाली को बुरी तरह प्रभावित कर दिया।
हमलों में विशेष तौर पर सरकारी और खेल संस्थानों, परिवहन और दूरसंचार विभाग को निशाना बनाया गया।
गौरतलब है कि ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में हुए और पैरालंपिक 28 अगस्त से आठ सितंबर तक होंगे।
समीक्षा,  
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment