फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ में काम करने के लिये उत्साहित है शालिनी पांडे

Live 7 Desk

मुंबई, 03 अप्रैल (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी पांडे फैंटेसी-कॉमेडी फिल्म ‘राहु केतु’ में काम करने के लिये उत्साहित है।

अपनी बहुमुखी प्रतिभा और शानदार अदाकारी के लिए मशहूर शालिनी पांडे इस साल फिल्म डब्बा कार्टेल में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को पहले ही प्रभावित कर चुकी हैं। अब वह बड़े पर्दे पर अपनी कशिश बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

शालिनी, ज़ी स्टूडियोज़ के बैनर तले बन रही फैंटेसी-कॉमेडी ‘राहु केतु’ में नजर आएंगी।विपुल विग द्वारा निर्देशित यह फिल्म हास्य और फैंटेसी का अनोखा मिश्रण लेकर आ रही है।पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन साझा करते हुए, शालिनी इस फिल्म में मजेदार और रोमांचक किरदार में नजर आएंगी, जो उनकी फिल्मोग्राफी में एक नया आयाम जोड़ेगा। फिल्म की शूटिंग की आधिकारिक शुरुआत मुहूर्त पूजा के साथ हो गयी है।

शालिनी पांडे ने कहा,जब हास्य, फैंटेसी और थोड़ा सा खगोलीय रोमांच एक साथ मिल जाए, तो यह किसी जादू से कम नहीं होता! ‘राहु केतु’ ऐसी ही एक फिल्म है, जो इन सभी तत्वों को एक साथ लेकर आ रही है और इस शानदार टीम के साथ इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं। अब बस इंतजार है कि आप सब इस पागलपन का अनुभव करें, जिसे हम बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment