मुंबई 27 मार्च (लाइव 7) टैग प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म बिलाल, 30 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म मास्क टीवी पर रिलीज होगी।
फिल्म बिलाल, मुक्त इथियोपियाई गुलाम बिलाल इब्न राबाह की हज़ार साल पुरानी कहानी बताती है, जो इस्लाम के पहले मुअज़्ज़िन और पैगंबर मुहम्मद के करीबी सलाहकार बन गए। अयमान जमाल द्वारा लिखित इस फिल्म में अभिनेता एडवाले अकिन्नुये-अगबाजे, जैकब लैटिमर, इयान मैकशेन और चाइना ऐनी मैकक्लेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, तथा सभी ने फिल्म के मुख्य पात्रों को अपनी आवाज दी है। इस फिल्म के निर्देशक खुर्रम एच अल्वी है। इस फिल्म को पूरा करने में कुल आठ वर्ष लगे और लगभग 250 एनिमेटरों की टीम लगी।
फिल्म के निर्माता अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने बताया की ईद के मौके पर फिल्म ‘बिलाल’ 30 मार्च 2025 को मास्क टीवी पर रिलीज़ होगी। खुर्रम एच अल्वी ने कड़ी मेहनत कर एक अच्छी मनोरंजक फिल्म का निर्देशन किया है।
लाइव 7