फिल्म देवा में खतरनाक किरदार में नजर आयेंगे शाहिद कपूर

Live 7 Desk

मुंबई, 18 दिसंबर (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म देवा को लेकर कहा है कि इस फिल्म में उनका किरदार गहरा और खतरनाक होने वाला है।
शाहिद कपूर ने इस वर्ष प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ काम किया है। अब फैंस उनकी अगली फिल्म देवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करते हुए, इंस्टाग्  पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म देवा के किरदार को लेकर एक मिस्टीरियस कैप्शन लिखा है।
शाहिद कपूर ने लिखा है, “प्रीप टाइम … नया साल नया माल …..अगला किरदार, अगली फिल्म, मैं ऐसा क्या कर सकता हूँ जो मैंने पहले नहीं किया? …….जंगल में खोया हुआ….. लेकिन आप तब तक ओरिजिनल नहीं हो सकते जब तक खोने के लिए तैयार न हों… देवा का किरदार गहरा, खतरनाक, लेकिन फिर भी नाज़ुक और शालीन था… ये नया किरदार कौन होगा… अभी तक कोई अंदाज़ा नहीं… लेकिन खुद को फिर से तलाशने का ये सफर कितना खूबसूरत है! किरदार को लेकर इशारा करते हुए लिखा, “90 के दशक के खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं।
फिल्म देवा जाने-माने मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज की निर्देशित है और इसे ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म लगभग एक साल बाद सुपरस्टार शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी का मौका है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment