फिल्म काली माटी में नजर आयेंगे पवन सिंह

Live 7 Desk

मुंबई, 03 मार्च (लाइव 7) भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह फिल्म काली माटी में नजर आयेंगे।
फिल्म काली माटी का निर्माण अर्जुन झा फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है, जिसका निर्माण और निर्देशन ब्रदी नाथ झा कर रहे हैं।यह फिल्म एक देशभक्ति और सामाजिक संदेश पर आधारित होगी, जिसमें पवन सिंह एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं।फिल्म की पटकथा राकेश त्रिपाठी ने लिखी है।इस फिल्म के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं।
फिल्म काली माटी में पवन सिंह का लुक और एक्शन अवतार जबरदस्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक होगी। फिल्म के एक्शन सीन और डायलॉग दर्शकों के बीच बड़ा धमाका करने वाले हैं।
बद्रीनाथ झा ने कहा कि काली माटी एक ऐसी फिल्म होगी, जो भोजपुरी सिनेमा के स्तर को और ऊंचा ले जाएगी। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगी। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नितीश सिंह हैं, जो इसे बड़े स्तर पर प्रमोट करने की योजना बना रहे हैं।फिल्म काली माटी की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है और इसे इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की योजना है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment