फिलीपींस में जहाज में आग लगने से दो लोगों की मौत

Live 7 Desk

मनीला, 28 जनवरी (लाइव 7) फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक शिपयार्ड में खड़े जहाज में आग लगने के दौरान उसके भंडारण कक्ष में फंसने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी।
फिलीपींस के अग्निशमन सुरक्षा ब्यूरो ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अग्निशमन कर्मी रोनाल्डो सांचेज ने बताया कि सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे लगी आग में दो पुरुष वेल्डर मारे गए। वे नावोटास सिटी के शिपयार्ड में जहाज की मरम्मत कर रहे 25 श्रमिकों में से थे।
सांचेज के अनुसार, पीड़ितों के शव जहाज के बैलस्ट टैंक के पास भंडारण कक्ष के अंदर पाये गये। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को पांच घंटे लगे।
अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment