ग्रेटर नोएडा, 03 सितंबर (लाइव 7) फिटनेस, एकता और सामुदायिक भावना के साथ विभिन्न वर्ग के दो हजार से अधिक धावकों ने ‘शिव नाडर यूनिवर्सिटी 10के चैलेंज’ मैराथन के दूसरे संस्करण में हिस्सा लिया।
शिव नाडर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस यूनिवर्सिटी के कैंपस में ब्रिक्स खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला मुक्केबाज अनामिका हूडा और शिव नाडर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस के कुलपति और एचसीएल हेल्थकेयर के सीईओ तथा उपाध्यक्ष शिखर मल्होत्रा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन का आयोजन तीन श्रेणियों 10 किमी दौड़, पांच किमी दौड़ और पांच किमी वॉक वर्ग में किया गया। इसमें विविध समूह ने एक व्यापक आयु वर्ग के लोग शामिल हुये।
फिटनेस, एकता और सामुदायिक भागीदारी को बढावा देने के लिए मैराथन में दौड़े दो हजार धावक
Leave a comment
Leave a comment