प्लेआफ से पहले हरियाणा स्टीलर्स ने दिखाया दम, तेलुगू टाइटंस को 21 अंक से हराया

Live 7 Desk

पुणे, 09 दिसंबर (लाइव 7) प्लेआफ के दरवाजे पर खड़ी हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी ताकत का नजारा पेश करते हुए बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में सोमवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 101वें मैच में तेलुगू टाइटंस को एकतरफा अंदाज में 46-25 से हरा दिया। 18 मैचों में हरियाणा की यह 14वीं जीत है जबकि टाइटंस को इतने ही मैचों में आठवीं हार मिली।
इस जीत के साथ हरियाणा ने 72 अंक के साथ तालिका में खुद को दूसरी टीमों से मीलों दूर कर दिया है। हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (12) के साथ-साथ   (7), मोहम्मदरेजा शादलू (5), राहुल सेतपाल (4) और   (3) ने चमक दिखाई। दूसरी ओर, टाइटंस के लिए आशीष (13) और विजय (5) ही कुछ खास कर सके।

Share This Article
Leave a Comment