प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 01 दिसंबर (लाइव 7) गायिका प्रियंका सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े’ रिलीज हो गया है।

प्रियंका सिंह का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव की अदाकारी से सजा भोजपुरी लोकगीत ‘सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह सांग बहुत ही प्यारा बनाया गया है। इसके वीडियो में काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा। रत्नाकर कुमार सर इस गाने की मेकिंग कमाल का किया है। इस गाने की शूटिंग में बहुत मजा आया था, खास करके इसका लोकेशन और फ़िल्मांकन की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगा। मेरा लक बहुत अच्छा है कि मैं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ी हूँ, जो अच्छे गाने और अच्छी फिल्मों का निर्माण करती है।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सइयाँ जी त सोरहो सिंगार बाड़े’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय,एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment