प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर दिल्ली सरकार कसेगी नकेल : आशीष सूद

Live 7 Desk

नयी दिल्ली, 07 अप्रैल (लाइव 7) दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सोमवार को कहा कि हम दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह का व्यवसायीकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे और बच्चों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हर तरह के प्रयास करेंगे।
श्री सूद ने आज कहा कि पिछली सरकार के 10 सालों के शासनकाल में दिल्ली के 1677 प्राइवेट स्कूलों में से सिर्फ 75 स्कूलों का ही हर साल ऑडिट किया गया है, जबकि दिल्ली शिक्षा अधिनियम 1973 के तहत सभी स्कूलों का प्रतिवर्ष ऑडिट करवाना जरूरी है। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार की शिक्षा के प्रति प्राथमिकता को स्पष्ट करना चाहता हूं। हम दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह का व्यवसायीकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम दिल्ली के बच्चों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हर तरह के प्रयास करेंगे।”

Share This Article
Leave a Comment