प्राइम वीडियो ने अपनी फिल्म छोरी 2 के प्रीमियर की तारीख की घोषणा की

Live 7 Desk

मुंबई, 25 मार्च (लाइव 7) प्राइम वीडियो ने अपनी बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर फ़िल्म छोरी 2 के ग्लोबल प्रीमियर की तारीख की घोषणा की।

फिल्म छोरी 2 का भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 11 अप्रैल 2025 को प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव प्रीमियर होगा।

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी ‘छोरी 2’ का निर्माण टी-सीरीज़, एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट, साइक और टैमारिस्क लेन प्रोडक्शन ने किया है। इस फिल्म में नुसरत भरुचा ने एक बार फिर से साक्षी का किरदार निभाया है,जबकि इस फ्रैंचाइज़ी में सोहा अली ख़ान भी अहम भूमिका निभा रही हैं। साथ ही, इस फ़िल्म में गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन, और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।

समीक्षा  

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment