प्रभुदेवा के साथ ‘बैडस रवि कुमार’ के गाना में नजर आयेंगी सनी लियोनी

Live 7 Desk

मुंबई, 17 जनवरी (लाइव 7) बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोनी अभिनेता-कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ फिल्म ‘बैडस रवि कुमार’ के गाना हुकस्टेप हुकाह बार में स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।

सनी लियोनी ,प्रभुदेवा के साथ आने वाले गाने हुकस्टेप हुकाह बार में स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। बहुप्रतीक्षित फिल्म बैडस रवि कुमार के इस गाने में सनी अपनी अद्भुत ऊर्जा और ऑन-स्क्रीन आकर्षण से फ्रेम में जान डाल देती हैं, वहीं प्रभुदेवा के आइकॉनिक डांस मूव्स को बेहतरीन तरीके से पूरक करती हैं।

सनी लियोनी ने कहा, प्रभुदेवा सर के साथ फिर से काम करना अद्भुत था! वह सबसे अच्छे अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके साथ मैंने काम किया है, और इस बड़े पैमाने पर बनाई गई फिल्म में उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

गाना हुकस्टेप हुकाह बार में सनी-प्रभुदेवा की जोड़ी की केमिस्ट्री पहले ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। सनी ने प्रभुदेवा की ऊर्जा को बखूबी मैच करते हुए अपने सिग्नेचर स्टाइल से गाने में चार चांद लगा दिए हैं। सनी लियोनी और प्रभुदेवा का यह कोलैबोरेशन फैंस को गाने की रिलीज के लिए और भी उत्साहित कर रहा है, जिससे यह साल के सबसे चर्चित गानों में से एक बन गया है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment