प्रधानमंत्री से समय मिलते ही नयी दिल्ली-देहरादून वाया सहारनपुर 6-लेन एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होगा : गड़करी

Live 7 Desk

सहारनपुर, 20 दिसंबर (लाइव 7) केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने बताया कि नयी दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून का 6-लेन 210 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे (एनएच -72ए) बनकर तैयार है। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा जा रहा है। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद इस महत्वकांक्षी और पर्यावरण के अनुकूल सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

इस हाइवे के निर्माण पर 12 हजार करोड़ रूपए की लागत आई है। पहले महीने इस मार्ग पर कोई टोल नहीं लगेगा और टोल शुल्क कितना होगा यह बिंदु अभी विचाराधीन है। यह सड़क मार्ग छह लेन है। लेकिन खास बात यह है कि इसको आठ लेन का आसानी से किया जा सकेगा।

Share This Article
Leave a Comment