प्रधानमंत्री ने मंदिर के निकट भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

Live 7 Desk

नयी दिल्ली,27 जुलाई(लाइव 7) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के निकट मची भगदड़ में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। यह घटना रविवार सुबह तब हुयी जब इस तरह की अफवाह फैल गयी कि रास्ते में हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट गया है और उसके बाद लोगों में भगदड़ मच गयी।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा“ हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर काफी दुखी हूँ।” उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
श्री मोदी ने कहा कि प्रभावितों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन काम कर रहा है।
जितेन्द्र,मधुकांत
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment