नयी दिल्ली 18 दिसंबर (लाइव 7) चालू वित्त वर्ष में 17 दिसंबर 2024 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 1921508 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में संग्रहित 1596932 करोड़ रुपये की तुलना में 20.32 प्रतिशत अधिक है।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार 17 दिसंबर 2024 तक कुल 338924 करोड़ रुपये का रिफंड किया गया है और इस तरह शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह इस अवधि में 1582584 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में संग्रहित शुद्ध प्रत्यक्ष कर 1359067 करोड़ रुपये की तुलना में 16.45 प्रतिशत अधिक है।
इस अवधि तक संग्रहित प्रत्यक्ष कर में कार्पोरेट कर 924693 करोड़ रुपये, गैर कार्पोरेट कर 953871 करोड़ रुपये , प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) 40114 करोड़ रुपये और अन्य कर 2829 करोड़ रुपये रहा है। चालू वित्त वर्ष में 17 दिसंबर तक अग्रिम आयकर के मद में 756015 करोड़ रुपये मिले हैं जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अविध में मिले 625306 करोड़ रुपये की तुलना में 20.90 प्रतिशत अधिक है।
शेखर
लाइव 7
प्रत्यक्ष कर संग्रह 20.32 प्रतिशत बढ़ा
Leave a Comment
Leave a Comment