नयी दिल्ली, 31 दिसम्बर (लाइव 7) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) पर तुष्टिकरण राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि यदि उन्हें पुजारियों और ग्रंथियों की चिंता है, तो मुख्यमंत्री आतिशी इसको लेकर मंत्रिमंडल में प्रस्ताव लायें और इस योजना को तुरंत लागू करें।
नयी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल सिर्फ चुनावी जुमलों नहीं, बल्कि चुनावी छलावों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुजारियों के लिये चुनावी वायदे करने से पहले से जिन इमामों को वेतन देते आये हैं, उन्हें पिछले 17 महीनों से वेतन दें। उन्होंने कहा कि इमाम वेतन के लिये आज जब उनके घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे, तो उनकी समस्या का निदान करने की बजाय अपनी सुरक्षा में लगी पंजाब पुलिस का डंडा उनके आगे कर दिया।
भाजपा नेता ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले श्री केजरीवाल मानदेय देने की बात कहकर इमामों को टालते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पुजारियों और ग्रंथियों की चिंता है, तो इस समय दिल्ली में कोई चुनाव नहीं है और न ही चुनाव आचार संहिता लागू हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री आतिशी मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर प्रस्ताव लायें और मंत्रिमंडल से मंजूरी दिलवाकर इसे तुरंत लागू करें। उन्होंने कहा कि लेकिन श्री केजरीवाल ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें तो सिर्फ चुनावी छलावा कहना है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से धर्म और धार्मिक स्थलों का अपमान करने वाले श्री केजरीवाल को आज चुनाव आते ही पुजारी और ग्रंथी याद आने लगे। श्री केजरीवाल बतायें कि आखिर वह चर्च के पादरियों को क्यों भूल गये। बिना किसी योजना के श्री केजरीवाल सिर्फ चुनावी छलावा करते जा रहे हैं, उनके छलावे में पुजारी, ग्रंथी, पादरी, महिलायें और बुजुर्ग सभी शामिल हैं।
इस दौरान सुश्री स्वराज ने नारा दिया कि ‘विद्यालय कह मदिरालय का जाल बिछाया, जब चुनाव आया तो श्री केजरीवाल को देवालय याद आया।’
संतोष.श्रवण
लाइव 7
पुजारियों, ग्रंथियों की चिंता है, तो आतिशी मंत्रिमंडल में प्रस्ताव लाकर तुरंत करें योजना को लागू: बांसुरी
Leave a Comment
Leave a Comment