पुणे 24 दिसंबर (लाइव 7) ऑस्ट्रेलिया के जॉन कैन एरिना में शनिवार से शुरु होने वाले पीकेएल मेलबर्न रेड में प्रो कबड्डी के अजय ठाकुर, परदीप नरवाल, अनूप कुमार, राकेश कुमार, मनिंदर सिंह, तंवर और अन्य दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।
इस ऐतिहासिक स्पर्धा में चार दुर्जेय टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी। पीकेएल ऑल स्टार मावेरिक्स, पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स और प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स ऐसी तीन टीमें होंगी, जिनमें पीकेएल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय कबड्डी खिलाड़ी शामिल होंगे। साथ ही स्टार खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम आसीज रेडर्स भी इस अनोखी प्रतियोगिता में वर्चस्व के लिए संघर्ष करेगी।
पीकेएल मेलबर्न रेड में खेलेंगे प्रो कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी
Leave a Comment
Leave a Comment