चेन्नई 08 अक्टूबर (लाइव 7) कप्तान ऑलिवर पिक के (नाबाद 62) की अर्धशतकीय और ली यंग के (नाबाद 45) रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम ने चार दिवसीय दूसरे टेस्ट मैच में मंगलवार को पहली पारी में दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 142 रन बना लिए है।
इससे पहले हरवंश पंगालिया (117) की शतकीय और नित्या पांडे (94), केपी कार्तिकेय (71), निखिल कुमार (61) कप्तान सोहम पटवर्धन (63) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत की अंडर-19 टीम ने 492 का स्कोर खड़ा किया था।
पिक का नाबाद अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 142 रन बनाए

Leave a Comment
Leave a Comment