पायल कपाडि़या की फिल्‍म ‘ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट’ तीन जनवरी से डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी

Live 7 Desk

मुंबई, 27 दिसंबर (लाइव 7) पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट तीन जनवरी 2025 से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी।

ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट, मुंबई में रहने वालीं दो मलयाली नर्सों की कहानी है। प्रभा एक सख्‍त महिला है, जो अपने लापता पति को ढुंढ़ने की कोशिश कर रही है, जबकि अनु उसकी रूममेट है, जिसका किसी से लव अफेयर है। इन दोनों के बीच का रिश्‍ता प्‍यार, पहचान और शहरी जीवन के विरोधाभासों से भरा है।

‘ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट’ ने पिछले 30 सालों में कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल की मुख्‍य प्रति‍योगिता में जाने वाली पहली भारतीय फिल्‍म बनकर इतिहास रचा था और ग्रैण्‍ड प्रिक्‍स पुरस्‍कार भी जीता था। इस फिल्‍म को कई प्रतिष्ठित सम्‍मान मिले हैं, जैसे कि बेस्‍ट फिल्‍म ऑफ 2024 के लिये बीएफआई का साइट एण्‍ड साउंड पोल, एशिया पैसिफिक स्‍क्रीन अवार्ड्स ज्‍यूरी ग्रैण्‍ड प्राइज, गोथम अवार्ड फॉर बेस्‍ट इंटरनेशनल फीचर आदि। इसे बेस्‍ट फॉरेन लैंग्‍वेज फिल्‍म के लिये गोल्‍डन ग्‍लोब नॉमिनेशंस और पायल कपाडि़या को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड भी मिला है और यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वालीं वह पहली भारतीय महिला निर्देशक बनी हैं।

जियोस्‍टार में हिन्‍दी मूवीज एंटरटेनमेन्‍ट के हेड रोहन लावसी ने कहा, ‘‘हमें डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर दर्शकों के लिये ‘ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट’ को प्रस्‍तुत करने पर गर्व है। यह फिल्‍म भारतीय सिनेमा, प्रतिभा और मानवीय उत्‍साह की शक्ति का उत्‍सव है। यह पुरस्‍कार-विजेता फिल्‍म डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर आने से हम बहुत खुश हैं।’’

पायल कपाडि़या ने कहा,‘‘ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट’ को आप सभी से जो प्‍यार मिला है, उससे मैं रोमांचित हूं। सिनेमाघरों में इसे मिली सफलता के बाद मुझे खुशी है कि यह अब डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर देखने के लिये उपलब्‍ध होगी। रोमांचक बात है कि अब इसे ज्‍यादा दर्शक देखेंगे।’’

प्रभा की भूमिका निभा रहीं कानी कसरूति ने कहा, ‘‘जब मैंने स्क्रिप्‍ट पढ़ी, तब प्रभा के द्वारा खुद को खोजने और चुपचाप बदलाव करने की अदा मुझे सबसे ज्‍यादा पसंद आई। पायल के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन था। काम करने के लिये वह प्रोत्‍साहन देने वाली जगह बनाती हैं, जहा हर कोई आगे बढ़ सकता है।

अनु की भूमिका निभा रहीं दिव्‍य प्रभा ने कहा, ‘‘अनु की भूमिका निभाना रोमांचक और अस्‍वाभाविक था। उसकी कहानी से मैंने हर पल को जीने और बिना चिंता किये प्‍यार, उम्‍मीद तथा आजादी को खोजने की खूबसूरती को जाना।ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट मेरे दिल के काफी करीब है और मैं खुश हूँ कि देशभर के दर्शक इसे डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर देखेंगे।’’

पार्वती की प्रेरक भूमिका निभाने वालीं छाया कदम ने कहा, ‘’पार्वती की भूमिका निभाना मेरे लिये एक भावनात्‍मक यात्रा थी। ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट में वह शांत शक्ति दिखाई गई है, जो कई महिलाओं के पास होती है, चाहे उनके सामने कितने भी बुरे हालात हों। ऐसी आवाजों को ताकत देने वाली कहानी का हिस्‍सा बनना सचमुच सुखद रहा। मुझे उम्‍मीद है कि देशभर में दर्शक इस फिल्‍म का मजा लेंगे।’’

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment