मुंबई, 22 जनवरी (लाइव 7)भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री पाखी हेगड़े और अभिनेता पृथ्वी तिवारी का गाना करेजवा में गोली लगे ने 1.3 मिलियन व्यूज के आंकड़े को पार कर लिया है।
पाखी हेगड़े ने कहा, दर्शकों ने मेरे इस गाने को जिस तरह से सराहा है, वह मेरे लिए बेहद खास है। मैं अपने फैंस की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा इतना प्यार दिया। यह गाना मेरे दिल के करीब है और इसकी सफलता ने इसे और भी खास बना दिया है।
वहीं, अभिनेता पृथ्वी तिवारी ने इस गाने को अमेजिंग बताते हुए कहा,यह गाना मेरे लिए बेहद खास है। पाखी हेगड़े जैसी अनुभवी अदाकारा के साथ काम करना शानदार अनुभव था। भोजपुरी सिनेमा में मेरा यह अनुभव अविस्मरणीय रहेगा। दर्शकों का प्यार और समर्थन मेरे लिए प्रेरणा है।
नेहा राज की सुरीली आवाज और पृथ्वी तिवारी के दमदार स्वैग के साथ पाखी हेगड़े की मदमस्त अदाओं ने इस गाने को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है। गाने में दोनों कलाकारों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने इसे और भी खास बना दिया।करेजवा में गोली लगे का लेखन सुनील राजा ने किया है और इसका संगीत अविचल सहनी ने तैयार किया है। गाने को लक्की विश्वकर्मा ने निर्देशित किया है। इस गाने की कोरियोग्राफी में भी उन्होंने की है।
लाइव 7