इस्लामाबाद 18 मार्च (लाइव 7) पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने मंगलवार को कहा कि जाफर एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू होगा।
इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि बलूचिस्तान में ट्रेन संचालन के लिए सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन निगरानी शुरू की जाये। इसके साथ ही सुरक्षा में सुधार के लिए देश भर में रेलवे स्टेशनों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह बोलन जिले के पास पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान रेलवे ने पंजाब और सिंध से बलूचिस्तान तक इसका परिचालन स्थगित कर दिया था।
अशोक,
लाइव 7
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू होगा

Leave a Comment
Leave a Comment