पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषित

Live 7 Desk

कराची, 21 मई (लाइव 7) पाकिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ आगामी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह नहीं दी है।
चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज सलमान अली आगा को टीम का कप्तान,ऑलराउंडर शादाब खान को उपकप्तान बनाया है इसके अलावा अनुभवी फखर जमान, हारिस रऊफ और नसीम शाह को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सुपर लीग सीजन के दौरान प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। लीग में बाबर, रिजवान और शाहीन का प्रदर्शन खराब रहा।

Share This Article
Leave a Comment