सेंचुरियन 29 दिसंबर (लाइव 7) दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को खेले गये पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैचों में सात जीत दर्ज करते हुए प्रतिशत 66.67 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। इसी के साथ दूसरे फाइनलिस्ट के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।
दक्षिण अफ्रीका ने आज कगिसो रबाडा (31), मार्को यानसन (16) की जूझारु और कप्तान तेम्बा बवूमा (40) तथा एडन मारक्रम (37) की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया है।
पाकिस्तान को हरा दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
Leave a Comment
Leave a Comment