पाकिस्तान, ईरान से 3300 से अधिक अफगान परिवार स्वदेश लौटे

Live 7 Desk

काबुल, 22 मई (लाइव 7) अफगानिस्तान के पड़ोसी देश ईरान और पाकिस्तान से पिछले सप्ताह 3119 अफगान परिवार स्वदेश लौटे है, जिनमें कुल 18,640 सदस्य हैं।
अफगानिस्तान के उच्चायोग ने यह जानकारी है। उन्होंने कहा कि शरणार्थी पूर्वी नंगरहार प्रांत में तोरखम सीमा क्रॉसिंग, दक्षिणी कंधार प्रांत में स्पिन बोल्डक सीमा क्रॉसिंग, पश्चिमी हेरात प्रांत में इस्लाम कला सीमा क्रॉसिंग, पश्चिमी निमरोज प्रांत में अबरीशाम सीमा क्रॉसिंग और दक्षिणी हेलमंद प्रांत में बह चा सीमा क्रॉसिंग पॉइंट के माध्यम से स्वदेश लौटे हैं।
उच्चायोग लौटने वालों के लिए उनके संबंधित प्रांतों में अस्थायी आश्रय, पोषण, पानी, चिकित्सा देखभाल और परिवहन सेवाएं प्रदान करता है। लगभग 70 लाख अफगान शरणार्थी में से अधिकांश अनिर्दिष्ट प्रवासी हैं, जो वर्तमान में विदेश में रह रहे हैं, जिनमें से अधिकांश ईरान और पाकिस्तान में रहते हैं।
गौरतलब है कि दोनों देशों के प्राधिकारियों ने बिना दस्तावेज वाले विदेशी नागरिकों से स्वदेश लौटने को कहा है।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment