पांडे चिंटू और श्वेता महारा का गाना ‘सरकार हिले ला’ रिलीज

Live 7 Desk

मुंबई, 02 फरवरी (लाइव 7) भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार   पांडे चिंटू और अभिनेत्री श्वेता महारा स्टारर नया गाना सरकार हिले ला रिलीज हो गया है।

गाना सरकार हिले ला,कशिश म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस गाने को नकाश अजीज ने गाया है, जबकि संगीत अभिषेक ठाकुर ने दिया है। उन्होंने इस गाने के बोल भी लिखे हैं।

  पांडे चिंटू ने कहा कि गाना सरकार हिले ला मेरे दिल के बहुत करीब है। इसकी एनर्जी और बीट्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगी। श्वेता महारा के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। हमने गाने में फुल जोश और मस्ती के साथ परफॉर्म किया है, जो स्क्रीन पर साफ नजर आएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि यह गाना 2025 का सबसे बड़ा हिट साबित होगा।

श्वेता महारा ने कहा कि सरकार हिले ला एक बेहद धमाकेदार गाना है। इसकी कोरियोग्राफी से लेकर लोकेशन और कॉस्ट्यूम तक, हर चीज पर खास ध्यान दिया गया है। चिंटू जी के साथ काम करना बहुत ही मजेदार और सीखने वाला अनुभव रहा। हमने गाने में एक अलग ही केमिस्ट्री दिखाने की कोशिश की है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे।

गाना सरकार हिले ला का निर्देशन अक्षय के अग्रवाल ने किया। लाइन प्रोड्यूसर दीपेश रकहेजा, सहायक प्रोडक्शन सार्थक, नवीन, अशोक, प्रिंस, दीपक, डीओपी विकी विक्सी और कोरियोग्राफर ऋषिकेश नलावड़े हैं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment