पांच साल बाद एक्शन जॉनर में वापसी करेंगे रणदीप हुड्डा

Live 7 Desk

मुंबई, 09 अप्रैल (लाइव 7) बॉलीवुड अभिनेत रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म जाट के जरिये पांच साल बाद एक्शन जॉनर में वापसी करने जा रहे हैं।

रणदीप हुड्डा अब एक बार फिर एक्शन शैली में लौट रहे हैं। बॉलीवुड के सबसे बहुमुखी कलाकारों में से एक रणदीप, 10 अप्रैल के पूरे भारत में रिलीज़ हो रही फिल्म ‘जाट’ में दमदार और खूंखार किरदार निभाने जा रहे हैं। हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ के बाद पांच साल बाद एक्शन में वापसी कर रहे रणदीप इस अनुभव को “शानदार और रोमांचक बता रहे हैं।

रणदीप आखिरी बार ‘एक्सट्रैक्शन’ में एक्शन अवतार में नज़र आए थे, जहां वह हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ के साथ नज़र आए थे। यह फिल्म सैम हार्ग्रेव द्वारा निर्देशित और रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित थी, जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में रणदीप की एक्शन परफॉर्मेंस को ज़बरदस्त सराहना मिली थी। अब ‘जाट’ के ज़रिए वे बड़े पर्दे पर एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में लौट रहे हैं, जहां वे राणातुंगा का किरदार निभाते हुये नजर आयेंगे।

रणदीप हुड्डा ने कहा, मुझे हमेशा से एक्शन फिल्में पसंद रही हैं। इसमें एक अनकही ऊर्जा और रोमांच होता है। बायोपिक और पुलिस किरदार निभाने के बाद, ‘जाट’ में राणातुंगा जैसे खतरनाक किरदार को निभाना मेरे लिए एक दिलचस्प अनुभव रहा। मुझे एक्शन की कमी खल रही थी, और इस फिल्म ने मुझे दोबारा उस जगह में जाने का परफेक्ट मौका दिया। इसके स्टंट्स, हाई-फाई एक्शन सीक्वेंस और किरदार की शारीरिक डिमांड्स मेरे लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन मज़ेदार रहीं। राणातुंगा जैसा बेरहम और दिलचस्प किरदार निभाना वाकई रोमांचक रहा। ‘एक्सट्रैक्शन’ में हॉलीवुड में एक भारतीय एक्टर के तौर पर फुल-ऑन एक्शन करने का अनुभव बेहद शानदार था।”

गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment