मुंबई, 14 फरवरी (लाइव 7)भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म बजरंगी का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी और निर्माता सिन्हा प्रस्तुत “बजरंगी” का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में पवन सिंह एक गुस्सैल, दमदार और रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं।
पवन सिंह ने कहा कि जब जब सीता के दामन पे किसी दुराचारी की नज़र पड़ी है, तब तब बजरंगी ने अपने जान की बाजी लगा दी है।
इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है, वहीं, पटकथा और संवाद के साथ संगीत भी खुद रजनीश मिश्रा का हीं है।
निर्माता सिन्हा ने कहा कि “बजरंगी” केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसमें नारी सम्मान, न्याय और रिश्तों की ताकत को दिखाया जाएगा। हमारी फिल्म में सबसे खास कहानी होगी, जिसमें पवन सिंह का दमदार और गुस्सैल अवतार, भाई-बहन के रिश्ते पर अनोखी कहानी, एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त मिश्रण, सुपरहिट निर्देशक और संगीतकार रजनीश मिश्रा का जादू और बड़े बजट और हाई-लेवल प्रोडक्शन क्वालिटी हाइलाइट्स हैं। बाकी फिल्म का इंतजार कीजिए।
लाइव 7

